वायरल

होटल के कमरे में रंगरेलियां मना रहे थे युवक और युवतियां…पुलिस ने मारा छापा…तो…

बिहार में औरंगाबाद शहर के एक होटल में रंग रेलिया मना रहे चार युवकों को नगर थाना की पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया हैं। जिनसे नगर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही हैं. पकड़े गये चारों युवक युवती के साथ अश्लील हालत में पकड़े गये।





WP-GROUP

बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिली कि होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गयी तो होटल के चार अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक हालत में इन सभी को पकड़ा गया। ज्ञात हो की पिछले वर्ष भी उक्त होटल में छापेमारी हुई थी उस दौरान भी कुछ लोगों को पकड़ा गया था।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING रायपुर : सिग्नल जंप करने की जल्दबाजी जान पर बन आई…बाइक व एक्टिवा सवार आए हाईवा की चपेट में…एक्टिवा के परखच्चे उड़े…एक गंभीर…

Back to top button
close