Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अमित जोगी बोले…SIT दफ्तर जाउंगा पर वाईस सैंपल नहीं दूंगा…अहम खुलासे भी करेंगे…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में फंसे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि एसआईटी के नोटिस के बाद आज दोपहर में वे एसआईटी के दफ्तर तो जाएंगे पर अपना वाईस सैंपल नहीं देंगे। श्री जोगी ने यह भी कहा कि इस प्रकरण में वे दोपहर 2 बजे कुछ अहम खुलासे भी करेंगे।

ज्ञात हो कि एसआईटी ने अंतागढ़ टेपकांड मामले में अमित जोगी के अलावा उनके पिता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को भी वाईस सैंपल देने के लिए नोटिस जारी की है।



अमित जोगी ने इस नोटिस के बाद अपने एक बयान में कहा था कि यह नोटिस पूरी तरह गलत है और वे एसआईटी दफ्तर नहीं जाएंगे। लेकिन आज अमित जोगी ने अपना बयान पलटते हुए कहा कि वे एसआईटी दफ्तर तो जाएंगे पर वाईस सैंपल नहीं देंगे। साथ ही वे इस प्रकरण में कुछ अहम खुलासे भी करेंगे।
WP-GROUP

ज्ञात हो कि इस प्रकरण में आरोपी बनाए गए मंतूराम पवार को भी एसआईटी ने सोमवार को अपने दफ्तर बुलाया था। मंतूराम पवार दफ्तर तो पहुंचे थे लेकिन वाईस सैंपल देने से इंकार कर दिया।

श्री पवार ने एसआईटी से वाईस सैंपल लेने के लिए कोर्ट का आदेश दिखाने की बात कहीं और कहा कि जब तक उन्हें कोर्ट का आदेश नहीं दिखाया जाएगा वे वाईस सैंपल नहीं देंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: शाला प्रवेश उत्सव मनाने दिशा निर्देश जारी… 8 जुलाई तक मनाएं उत्सव…9 से कक्षाओं में शुरू हो जानी जाहिए नियमित पढ़ाई…

Back to top button
close