
जैसा कि आप सबको पता है कि वल्र्ड कप क्रिकेट सभी टीमों के लीग मैच खत्म हो गए हैं। अब मुकाबला सेमीफाइनल का होगा। पहला सेमीफाइनल मंगलवार याने 9 जुलाई को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होना है।
लिहाजा, दोनों ही टीमों ने अपनी तगड़ी तैयारी कर रखी है। वैसे खेल विश्लेषकों का साफ कहना है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगा। लिहाजा, यदि न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है, और 300 से ज्यादा स्कोर बना लेती है, तो इस लक्ष्य को पाना टीम इंडिया के लिए चुनौतीभरा होगा। वहीं टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर ये स्कोर हासिल कर लेती है, तो न्यूजीलैंड को ये हासिल करना आसान नहीं होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सेमीफाइनल उसी मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा वर्ल्ड कप में भिड़ंत हो चुकी है। इस वर्ल्ड कप में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का वर्चस्व रहा है और इस टूर्नामेंट में भारत को एकमात्र हार लक्ष्य का पीछा करते हुए झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से मात दी थी।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया सातवीं बार आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। इसके विपरीत कीवी टीम भी कम नहीं, वह आठवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है, हालांकि अब तक खिताब से दूर है।
मौजूदा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की बड़ी चुनौती है, जिससे निपटना विराट ब्रिगेड के लिए आसान नहीं होगा. गौरतलब है कि कीवियों के खिलाफ भारत का लीग मुकाबला बारिश में धुल गया था।
न्यूजीलैंड ने वॉर्म-अप मैच में भारत को हराया था, जिसका मतलब है कि सेमीफाइनल में वह दोगुने उत्साह के साथ उतरेंगे। अगर हम उस वॉर्म-अप मैच पर नजर डालें, तो पाते हैं कि भारतीय बल्लेबाजों को कीवी तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था।
यह भी देखें :