Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

इन चार दिग्गजों ने कहा क्रिकेट को अलविदा…अब नजर नहीं आएंगे खेलते…कुछ दिनों में एक-दो नाम और आ सकते हैं…

स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व कप 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। लगभग 40 दिन पहले शुरु हुए क्रिकेट के महाकुंभ का कारवां 14 जुलाई को एक नए विश्व चैंपियन के उदय के साथ थम जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब केवल तीन मैच खेले जाने बाकी है।

इस विश्व कप के थमते सफर के साथ कई देशों के खिलाडिय़ों ने अपना आखिरी विश्व कप टूर्नामेंट खेला, जो अब कभी विश्व कप टूर्नामेंट में अपने देश के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इस फेहरिस्त में एक-दो नाम और आ सकते हैं।

इन खिलाडिय़ों का भी यह अंतिम वल्र्ड कप है। हालांकि इन खिलाडिय़ों ने अभी संन्यास का ऐलान नहीं किया है लेकिन कुछ दिनों के अंदर कर सकते हैं। आइए जानते हैं किन दिग्गजों के लिए विश्व कप का यह टूर्नामेंट आखिरी रहा।



पाकिस्तान की वल्र्ड कप विदाई के साथ-साथ टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। मैच खत्म होते ही शोएब ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। शोएब ने ट्वीट कर लिखा- आज मैं वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।

shoaib malik के लिए इमेज परिणाम

उन सभी खिलाडिय़ों को धन्यवाद, जिनके साथ मैंने खेला है। उन कोचों को भी, जिन्होंने मुझे प्रशिक्षित किया है। इसके साथ ही परिवार, दोस्तों, मीडिया और प्रायोजकों को भी तहे दिल से शुक्रिया। सबसे महत्वपूर्ण बात मेरे फैंस, मैं आप सभी से प्यार करता हूं।
WP-GROUP

मैच से पहले संन्यास की घोषणा करने वाले शोएब मलिक को पाक टीम ने मैदान पर बुलाकर फेयरवेल दिया। शोएब बुरी फॉर्म के चलते इस मैच में नहीं खेले। उनके सम्मान में पूरी टीम ने तालियां बजाईं।

पिछले आठ वर्षों में सबसे ज्यादा 172 विकेट चटकाने वाले दुनिया के एकमात्र दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ विश्व कप के आखिरी लीग मैच में संन्यास ले लिया।



मौजूदा विश्व कप के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी चालीस वर्षीय ताहिर ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 107वां वनडे मैच खेला और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच का विकेट चटकाया। पाकिस्तान में जन्मे ताहिर ने अपने 32वें जन्मदिन से एक महीना पहले 24 फरवरी 2011 में दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में पदार्पण किया था।

imran tahir के लिए इमेज परिणाम

लसिथ मलिंगा, दुनिया का एक ऐसा गेंदबाज जिसके सामने दिग्गज बल्लेबाज भी पानी मांगते नजर आते। लसिथ मलिंगा ने वल्र्ड कप के इतिहास में दो हैट्रिक ली है।

imran tahir duminy malinga shoaib malik के लिए इमेज परिणाम

इनमें एक हैट्रिक में चार गेंदों पर चार विकेट वाला विश्व रिकॉर्ड भी शामिल है, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2007 वल्र्ड कप में लिया था। इसके अलावा मलिंगा वनडे क्रिकेट में श्रीलंका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज हैं। मलिंगा ने 225 वनडे में 335 विकेट चटकाए हैं।

imran tahir के लिए इमेज परिणाम

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमनी ने भी ऑस्ट्रलिया के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेला। 35 वर्षिय डुमनी ने द.अफ्रीका के लिए 199 एकदिवसीय मैच खेलकर 5117 रन बनाए हैं। डुमनी अब अगले वल्र्ड कप में नजर नहीं आएंगे। डुमनी ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था।

यह भी देखें : 

सुहागरात के दिन पत्नी से पहले प्रेमिका को दिया ऑफर…बोला मेरे दोस्त से बनाओ संबंध…इंकार करने पर किया ये काम…

Back to top button
close