ट्रेंडिंगवायरल

लो कर लो बात…! कंपनियों में कार्य करने वाली महिलाएं नहीं पहन सकेगी चश्मा….वजन कम करना ही होगा…और ‘एक बात’…क्या है खास… पढ़े ये खबर…

आमतौर पर दफ्तरों में कंप्यूटर पर ज्यादा देर तक काम करने वाले लोग चश्मा पहनते ही हैं। अगर वो ना भी चाहें तो आंखों की परेशानी उनके लिए मजबूरी बन जाती है, लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां कंपनियों ने कार्यस्थल (वर्कप्लेस) पर महिलाओं के चश्मा पहनने पर रोक लगा दी है। इसके पीछे की वजह भी बेहद ही अजीबोगरीब है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान में कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों के चश्मा पहनने पर रोक है, जबकि पुरुष कर्मचारियों को इसकी पूरी छूट है। यहां एयरलाइंस से लेकर रेस्टोरेंट्स के क्षेत्र की कई ऐसी निजी कंपनियां हैं, जहां महिलाएं चश्मा पहनकर काम नहीं कर सकतीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान की एक कंपनी ने तो महिला कर्मचारियों को यहां तक कह दिया है कि वो मेकअप करके ही दफ्तर आएं। इसके अलावा कंपनी ने महिलाओं को वजन कम करने का भी निर्देश दिया है।
WP-GROUP

दरअसल, कंपनियों का मानना है कि कार्यस्थल पर महिलाएं चश्मा पहनकर आती हैं तो इससे उनकी सुंदरता पर प्रभाव पड़ता है, जिससे क्लाइंट्स (ग्राहकों) पर भी गलत असर पड़ता है और इसके कारण कंपनियों का कारोबार प्रभावित होता है। कंपनियों के इन अजीबोगरीब नियमों का महिलाएं जमकर विरोध कर रही हैं।

यह भी देखें : 

पति को दी जा रही थी दवाईयां…पत्नी को किया गया था आगाह…हफ्तेभर रहे SEX से दूर…लेकिन हो गई गलती और मौत के मुंह में जा पहुंची महिला…

Back to top button
close