वायरल

पति को दी जा रही थी दवाईयां…पत्नी को किया गया था आगाह…हफ्तेभर रहे SEX से दूर…लेकिन हो गई गलती और मौत के मुंह में जा पहुंची महिला…

अमेरिका के मैरीलैंड की रहने वाली महिला की केस रिपोर्ट अमेरिकन जर्नल ऑफ मेडिसीन में प्रकाशित की गई है। इसमें बताया गया है कि महिला को सेक्स की वजह से ऐसी एलर्जी हुई वह मौत के मुंह में जा पहुंची। असल में महिला के पति कुछ दवाएं ले रहे थे जिनकी वजह से उसे एलर्जी हो गई।

प्यार से लगभग मौत- चेतावनी देने वाली कॉइटल कहानी टाइटल से महिला की केस रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। पति को दिए जा रहे मेडिकेशन की वजह से महिला को कई तरह की तकलीफ होने लगी।



शुरुआत में डॉक्टरों को लगा कि महिला को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है. लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि वह anaphylactic shock का सामना कर रही है। महिला के पति को बैक्टेरियल इन्फेक्शन की वजह से पेनिसिलिन दी जा रही थी।

हॉस्पिटल से छुट्टी देते वक्त महिला को करीब एक हफ्ते तक सेक्स से दूर रहने की सलाह दी गई जब तक कि पति को दिए जाने वाले एंटीबायोटिक्स का डोज पूरा नहीं हो जाता। रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला को पति के सीमन के संपर्क में आने की वजह से एलर्जी हुई।
WP-GROUP

इस तरह की एलर्जी के एक-दो मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. वहीं, रिपोर्ट में सलाह दी गई है कि दवा लिखने वाले डॉक्टर्स को मरीजों के साथ-साथ उनके परिवार वालों के ऐलर्जिक रिएक्शन को भी ध्यान में रखना चाहिए।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने दिए आदेश… अवैध रूप से स्मार्ट फोन टेप करने की होगी जांच… प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच…

Back to top button
close