वायरल

VIDEO: भिखारी पहले तो दिखता है ‘अपाहिज’…फिर हुआ ऐसा…देखे वीडियों

रायपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक भिखारी पहले तो ‘अपाहिजÓ दिखता है, लेकिन बाद में वह उठकर आराम से चलने लगता है। 1 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में दिखता है कि एक आदमी इस्लामी टोपी पहने है और एक संकरी गली में बैठे-बैठे ही घिसट-घिसट कर चल रहा है।



उसके पीछे एक महिला और एक लड़की है, दोनों अपनी गोद में एक-एक बच्चा लिए हैं। उनके साथ में एक छोटा बच्चा और भी है। महिला और लड़की दोनों हिजाब पहने हुए हैं। कुछ देर बाद घिसट कर चलता हुआ आदमी एक घर के सामने बैठकर आराम करने लगता है।


WP-GROUP

वहीं पर वह अपने पैरों में चप्पल पहनता है, उठकर खड़ा होता है और अचानक गली में सामान्य चाल से आगे बढ़ जाता है। फेसबुक यूजर ने 31 अक्टूबर को यह वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने दावा किया कि यह घटना दिल्ली की है।

यह भी देखें : 

व्याख्याता की सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण शुरू…जीव विज्ञान के 744 अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा 6 नवम्बर को…

Back to top button
close