ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

VIDEO: करीना कपूर से जब पूछा गया ये सवाल…तो मिला ऐसा जवाब कि…

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने अंदाज से हमेशा से लोगों का दिल जीतती आई हैं। उनके वीडियो हों या फोटो, दोनों ही हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन उनके एक वीडियो ने सबको लगभग चौंकाकर रख दिया है।

दरअसल, करीना कपूर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पूछा गया कि वह कपूर और खान में से किसे चुनेंगी। इस पर करीना कपूर ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर लोगों ने उनके लिए तालियां बजानी शुरू कर दीं।



इतना ही नहीं, उनके जवाब के लिए खुद एंकर ने भी करीना कपूर की तारीफ की. करीना कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

वीडियो में करीना कपूर ने कपूर और खान में चुनने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, मुझे इसमें से किसी को चुनने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं करीना कपूर खान हूं. इसीलिये मैं दोनों हूं, मैं भाग्यशाली हूं कि मैं दोनों हूं.
WP-GROUP

 इसके बाद करीना कपूर से एक और सवाल पूछा गया कि अगर आप आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ एक लिफ्ट में फंस जाती हैं तो आप क्या करेंगी. इसपर करीना कपूर ने कहा कि मैं देखूंगी कि रणबीर वहां न हो या मैं यह भी देखूंगी कि रणबीर वहां है कि नहीं. करीना कपूर का यह वीडियो खूब धमाल मचा रहा है।

यह भी देखें : 

BSP में ठेका श्रमिक ने लगाई फांसी…सप्ताह भर पहले एक और मजदूर ने की थी आत्महत्या…

Back to top button
close