Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
BSP में ठेका श्रमिक ने लगाई फांसी…सप्ताह भर पहले एक और मजदूर ने की थी आत्महत्या…

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार को एक ठेका मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मजदूर के फांसी लगाने का कारण अभी पता नहीं चला है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन बैट्ररी क्रमाकं 5 में ठेका श्रमिक कौशल देवागंन ने आज फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पतोरा का रहने वाला था। वह प्रथम पाली में ड्यूटी आया था।
भट्टी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। वहीं धनतेरस के दिन दुरजन ने बीबीएम यार्ड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने अपने सुसाइड नोट मे आथिक तगी के कारण आत्महत्या करना लिखा था।
यह भी देखें :
बेटी ने उठाया मां के लिए दूल्हा ढूंढने का बीड़ा… चाहती है ऐसा वर जो ना करें ये काम…बस हो…