यूथवायरल

बेटी ने उठाया मां के लिए दूल्हा ढूंढने का बीड़ा… चाहती है ऐसा वर जो ना करें ये काम…बस हो…

अपनी मां के लिए दूल्हा ढूंढ रही लडक़ी का एक अनोखा ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ट्विटर पर लडक़ी की खूब तारीफ हो रही है। लडक़ी ने अपने साथ मां की सेल्फी क्लिक की और ट्विटर पर अपलोड की है। लिखा, मेरी मां के लिए एक हैंडसम 50 वर्षीय व्यक्ति की तलाश में. वेजीटेरियन हो, शराब न पीता हो और सपन्न हो।



जब उसे मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स का उपयोग करने का सुझाव दिया गया, तो उन्होंने कहा कि वो टिंडर से लेकर शादी डॉट कॉम तक सबकुछ आजमा चुकी हैं और असफल रहीं।
WP-GROUP

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैंने हर जगह आजमाया, लेकिन सफल नहीं हो पाई. मैंने लंबे समय तक हस्तक्षेप नहीं किया. लेकिन सोचा, उनकी खुशी के लिए मैं ढूंढ सकती हूं और वहां अपनी आवाज उठा सकती हूं, जहां लोग मेरी बात सुनें।

यह भी देखें : 

घर लूटकर ले गए चोर…और लिपस्टिक से लिखा- “भाभीजी बहुत अच्छी हैं, लेकिन भैया…” देखें PHOTOS…

Back to top button
close