क्राइमदेश -विदेशवायरल

घर लूटकर ले गए चोर…और लिपस्टिक से लिखा- “भाभीजी बहुत अच्छी हैं, लेकिन भैया…” देखें PHOTOS…

छठ में अपना घर बंद कर गांव जाना एक व्यापारी को काफी महंगा पड़ गया। पहले तो चोरों ने सेंधमारी कर 60 लाख के कैश उड़ाए और जाते-जाते व्यापारी के दिल पर भी कटारी मार गए और भाभी-भइया दोनों के बारे में शीशे पर अपनी भावनाएं लिख गए।

घर लूट ले गए चोर, लिपस्टिक से लिखा- भाभीजी बहुत अच्छी हैं

मामला पटना के पत्रकार नगर का है, आरोप है कि यहां हनुमान नगर में एक व्यापरी के घर चोरों ने चोरी की और 60 लाख के कैश, गहने के अलावा घर का हर महंगा सामान ले उड़े। उन्होंने चोरी बड़ी तसल्ली से की और घर का टूथपेस्ट तक नहीं छोड़ा।

घर लूट ले गए चोर, लिपस्टिक से लिखा- भाभीजी बहुत अच्छी हैं

इसके बाद लिपस्टिक उठाकर चोरों ने ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर लिखा कि भाभीजी आप बहुत अच्छी हैं, जबकि भइया के बारे में वे लोग अपशब्द लिख गए। चोरों ने यह भी लिखा कि भाभी जी धन्यवाद, भगवान करे कि आप बहुत उन्नति करें।



चोरों ने इस कदर चोरी की कि आलमारी से लेकर बेड के आसपास की चीजों को भी अस्त-व्यस्त कर दिया। उन्होंने कमरे का ताला भी तोड़ डाला था।

पीड़ित परिवार पत्रकार नगर थाने पहुंचा और वहां लूट का मामला दर्ज कराना चाहा तो पुलिस ने चोरी की FIR लिखवाई और फिर मामला दर्ज किया गया।

घर लूट ले गए चोर, लिपस्टिक से लिखा- भाभीजी बहुत अच्छी हैं

पीड़ित ने बताया कि मेरे माता पिता काफी बुजुर्ग हैं इसलिए हमलोग छठ मनाने गांव गए हुए थे। हमारे कुछ परिवार इसी बिल्डिंग के दूसरे फ्लैट में थे और अपने भाई को हमने उन्हीं के यहां छोड़ रखा था।
WP-GROUP

उन्होंने दावा किया कि रात तीन या चार बजे के करीब चोरों ने मेरे फ्लैट में धावा बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि फ़्लैट से बाहर की कुंडी बंद कर ली और बड़े आराम से इस वारदात को अंजाम दिया।

घर लूट ले गए चोर, लिपस्टिक से लिखा- भाभीजी बहुत अच्छी हैं

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पटना सदर के एएसपी किरण कुमार जाधव भी घटना स्थल पर पहुंचे।

एएसपी ने बताया कि घर में घटना के वक्त कोई नहीं था इस लिए इस घटना को टेक्निकली डकैती नहीं कहेंगे बल्कि चोरी ही कहेंगे और इसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घर लूट ले गए चोर, लिपस्टिक से लिखा- भाभीजी बहुत अच्छी हैं

जबकि पीड़ित परिवार के सदस्य प्रशांत कुमार का कहना है कि मैं आवेदन लेकर पत्रकार नगर थाना गया कि डकैती का मामला लिखा जाएगा लेकिन पुलिस वालों ने चोरी का मामला दर्ज किया है।

यह भी देखें : 

जानिए किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन…

Back to top button
close