VIDEO: पत्नी के होते हुए महिला सहकर्मी के साथ फिल्म देखने की जुर्रत बिल्कुल ना करें…वरना होगी ऐसी कुटाई कि…

रविवार की दोपहर एक शख्स अपनी सहकर्मी के साथ फिल्म देखने सिनेमा हॉल पहुंचा। हॉल के बाहर ही शख्स की पत्नी और साली आ गईं और जमकर हंगामा किया। दोनों ने लडक़ी के बाल खींचकर खूब मुक्के बरसाए. इतना सब देखकर पति भी हैरान रह गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। घटना मध्यप्रदेश के इंदौर की है।
मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं ने युवती की काफी देर तक पिटाई की। सहकर्मी को बचाने के लिए पति बीच में आया तो दोनों ने उनकी भी पिटाई कर दी. हंगामा देख लोगों ने भीड़ लगा ली और मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे. काफी देर तक ड्रामा चलने के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस आई और उन्होंने बीचबचाव कर दोनों महिलाओं को रोका। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं, युवती की खूब पिटाई कर रही हैं।
पत्नी और साली ने फिल्म देखकर निकले पति और सहकर्मी की कर दी पिटाई, @ndtvindia #MondayMorning pic.twitter.com/uaQKuMYrHe
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) November 4, 2019
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: रेल यात्री ये खबर जरूर पढ़ें…चार दिन ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित…