वायरल

चलती कार में अश्लील हरकतें कर रहा था पाकिस्तानी कपल…VIDEO वायरल…

पाक‍िस्तान में एक कपल पर पुल‍िस ने केस दर्ज क‍िया है जो हाइवे पर एक एसयूवी कार में प‍िछली सीट पर आपत्त‍िजनक अवस्था में द‍िखे। यह वाकया 27 अक्टूबर का है। जब यह वीड‍ियो वायरल हुआ तो पुल‍िस ने कार्रवाई की।

चलती कार में अश्लील हरकतें कर रहा था पाकिस्तानी कपल, वीडियो वायरल

कपल के आपत्त‍िजनक हालत में होने का पता तब चला जब एक अन्य वाहन उनके पास से गुजरा। उसने कपल का आपत्त‍िजनक अवस्था में वीड‍ियो बना ल‍िया और उसे ट्व‍िटर पर पोस्ट कर द‍िया।



यह वीड‍ियो जब वायरल हुआ तो पुल‍िस भी अलर्ट हुई। पुलिस ने इस वीड‍ियो के आधार पर कपल के खिलाफ केस दर्ज कर ल‍िया। चलती कार में अश्लील हरकतें करते कपल का फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर वीड‍ियो वायरल हो गया है।
WP-GROUP

इस पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। एक ट्व‍िटर यूजर ने ल‍िखा क‍ि हम एक इस्लाम‍िक र‍िपब्ल‍िक पाक‍िस्तान में रहते हैं क‍िसी पब में नहीं। लोगों को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए।

यह भी देखें : 

अमेरिका में भारतीयों ने मनाई ऐसी दीवाली…सड़क पर हुआ कचरा तो पुलिस ने किया ऐसा… देखें VIDEO

Back to top button
close