छत्तीसगढ़स्लाइडर

छात्रावास में शरीब पीना पड़ा महंगा…दो भृत्य निलंबित…

कांकेर। बालक छात्रावास दुर्गूकोंदल में पदस्थ भृत्य बुधराम पुड़ो और जमन सिंह भूआर्य को कलेक्टर के.एल चैहान द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों भृत्य के द्वारा छात्रावास में शराब का सेवन करना, छात्रावास की साफ-सफाई नहीं करना एवं अधीक्षक के साथ गाली-गलौज करने की शिकायत की गई थी।.



जिसकी जांच मण्डल संयोजक दुर्गूकोंदल द्वारा की गई, जिसमें भृत्य बुधराम पुड़ो और जमन सिंह भूआर्य द्वारा शराब का सेवन कर छात्रावास में आना, छात्रावास की साफ-सफाई नहीं करना एवं अधीक्षक के साथ गाली-गलौज करना सही पाया गया।


WP-GROUP

मण्डल संयोजक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर के.एल. चौहान ने भृत्य बुधराम पुड़ो एवं जमन सिंह भूआर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में भृत्य बुधराम पुड़ो का मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंतागढ़ और जमन सिंह भूआर्य का मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा नियत किया गया है तथा नियमानुसार निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

यह भी देखें : 

रायपुर: महापौर ने मिट्टी के दिए बेचने वालों से टैक्स ना लेने के दिए निर्देश…साथ ही ये भी कहा…

Back to top button