छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: महापौर ने मिट्टी के दिए बेचने वालों से टैक्स ना लेने के दिए निर्देश…साथ ही ये भी कहा…

रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे ने दीवाली सीजन के मद्देनजर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मिट्टी के दिए बेचने वालों से विक्रय कर नहीं लिया जाए। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि निगम द्वारा उन्हें किसी भी तरह से बदनाम ना किया जाए।





WP-GROUP

महापौर श्री दुबे ने बताया कि कुम्हार रायपुर नगर निगम के सीमा अंतर्गत विभिन्न बाजारों में दीवाली के सीजन पर मिट्टी के दिए बेचने आते हैं। अन्य ठेले, पसरे, खोमचे वालों से हर दिन उनसे भी निगम द्वारा टैक्स लिया जाता है। अब उनसे किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा।

यह भी देखें : 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा…दिग्विजय मॉडल पर ही चल रही प्रदेश सरकार…आर्थिक बदहाली के बीच केवल…

Back to top button
close