छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने की केंद्रीय मंत्री और छग प्रभारी मुंडा से चर्चा…खद्यान्न भंडारण के साथ इन मसलों पर की बात…

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने केन्द्रीय मंत्री और क़ोरोना रोकथाम एवं राहत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नियुक्त छग प्रभारी अर्जुन मुंडा से प्रदेश में कोरोना महामारी के हालात पर दूरभाष पर बात की।

इस दौरान श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस वैश्विक महामारी के खिलाफ व्यापक अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के खिलाफ कारगर लड़ाई लड़ी जा रही है। हमारी जीत जरूर होगी।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से पूरे प्रदेश में खद्यान्न सहजता से मिले इस मसले पर चर्चा हुई। साथ ही गांवों के स्तर पर अलग के खद्यान्न का भंडारण भी रहे इसकी चिंता करने आग्रह किया।

कौशिक ने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन मुहैय्या कराया जाये। केन्द्र सरकार ने कई जनहित के फैसले लिये हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं है लेकिन सतर्कता ज़रूरी है।

Back to top button
close