वायरल

भारी पड़ गया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ‘चिकन करी’ खाना… हो गए सस्पेंड…आखिर ऐसी क्या बात थी…

ओडिशा में सुंदरगढ़ जिले के एक स्कूल में छात्रों को लंच के दौरान चावल और दाल परोसे गए थे वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी चिकन करी खा रहे थे। जैसे ही ये जानकारी जिलाधिकारी के पास पहुंची उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, इस मामले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें स्कूली बच्चों के साथ बीईओ ने बाहर से मंगाकर चिकन करी खाई। जिसके बाद उन्हें शाकाहारी और सादा खाना खा रहे बच्चों के सामने चिकन खाने के जुर्म में निलंबित कर दिया गया है।



बताया जा रहा है कि यह घटना 3 अक्टूबर की है। जब शिक्षा अधिकारी टाइलिमल प्रोजेक्ट प्राइमरी स्कूल में निरीक्षण के लिए आए हुए थे। वह यहां देखने आए थे कि मिड मिल का कामकाज कैसे चल रहा है.

जैसे ही वह स्कूल पहुंचे वहां बच्चों और प्रिसिंपल ने उनका जोरदार स्वागत किया। जहां मिड मिल का खाना तैयार होता है उस रसोई में जाने के बाद, उन्होंने छात्रों के साथ दोपहर के भोजन के लिए बैठना पसंद किया।
WP-GROUP

जिसके बाद जहां बच्चों को दाल- चावल परोसा गया वहीं अधिकारी और स्कूल के स्टाफ को चिकन और सलाद परोसा गया। जिसके बाद इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया. जैसे ही जिला प्रशासन तक ये खबर पहुंची, तुरंत कार्रवाई की गई।

यह भी देखें : 

रायपुर : प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने लगाई फांसी

Back to top button
close