Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

मौसम विभाग की चेतावनी… प्रदेश के इन इलाकों में आज भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना…

रायपुर . राजधानी रायपुर में बुधवार को सुबह से बदल गरजे। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। करीब एक घंटे तक शहर में गरज-चमक होती रही। इसी बीच कुछ समय के लिए कुछ इलाकों भी बिजली भी गुल रही। बुधवार को दिनभर में 25.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

गुरुवार के लिए भी मौसम विभाग चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के एक स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा की संभावना है। राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहेगा। शाम या रात में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा।



मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका गंगानगर हिस्सा बरेली आजमगढ़ सुपौल और उसके बाद पूर्व की ओर उप हिमालयन पश्चिम बंगाल और असम होते हुए नागालैंड तक स्थित है। इस कारण से बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ी। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की सूचना है।

बुधवार को बारिश

  • रायपुर- 25.3 मिमी
  • बिलासपुर- 9.0 मिमी
  • राजनांदगांव-10.0 मिमी
  • बीजापुर -70 मिमी

Back to top button
close