क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : बाज नहीं आ रहे चोर… बेडरूम में घुसकर पार कर दिया मोबाइल…

रायपुर। घर का दरवाजा लापरवाहीपूर्वक खुले रखना कई बार हानिकारक होता है। आमतौर पर कई लोग यह सोचते हैं कि घर के कमरों में रहने से आने जाने वाले की आहट सुनाई देगी ही लेकिन कभी कभी यह विश्वास धोखा भी दे जाता है।

डीडी नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में शुभम कश्यप आयु 22 वर्ष पिता सुंदरलाल कश्यप निवासी बिजली ऑफिस के पास चंगोराभाठा को घर का दरवाजा खुला रखना महंगा पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर द्वारा घर का द्वार खुले होने का फायदा उठाते हुए घर के बेडरूम में घुसकर प्रार्थी का नया वीवो कंपनी का 8 हजार कीमत का मोबाइल पार कर दिया है। उक्त मामले में थाने ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457 एवं 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

Back to top button
close