
अमरोहा। एक दुल्हन और उसके परिजन बारात आने का इंतजार करते रहे, और लंबा इंतजार करने के बाद भी जब बारात नहीं पहुंची तो, दुल्हन के परिजनों से लड़के वालों ने कहा कि दूल्हे ने बारात ले जाने से मना कर दिया। जब दुल्हन पक्ष वाले इसके पीछे की वजह जाननी चाही तो बताया गया कि दूल्हे ने अपनी होने वाली बीबी का वॉट्सऐप चलाना बताया। बारात नहीं आने की वजह जानकर दुल्हने परिजन अचानक चौंक गए। दुल्हन के पिता ने दूल्हे के पिता और उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला नौगांवा सादात कस्बे का है।
नौगांवा सादात के शाहफरीद मोहल्ले में रहने वाले मेंहदी का निकाह फकरपुरा के कमर हैदर से तय हुआ था। पांच सितंबर की शाम को बारात आनी थी, दुल्हन पक्ष इसकी पूरी तैयारी भी कर चुका था। बारात लगातार लेट होती रही तो दूल्हा पक्ष के लोगों को फोन किया गया। दुल्हन के पिता के फोन पर दूल्हे के पिता ने कहा कि वो बारात नहीं ला रहे क्योंकि उनकी बेटी हमेशा वॉट्सऐप पर बिजी रहती है और इससे उनका बेटा खुश नहीं है। दूल्हे के पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि लड़की वालों के परिवार का क्या माहौल है।
जब मेरे बेटे को लड़की के दिनरात वॉट्सऐप चलाने और कई लोगों को मैसेज भेजने का पता चला तो हमने शादी तोड़ ली। इनका कहना है कि अभी शादी की तारीख तय नहीं थी, बारात आने की तैयारियों की बात गलत है। जबकि दुल्हन के पिता का कहना है कि निकाह से कुछ घंटे पहले 65 लाख रुपए की मांग कई गई। अचानक इतना पैसा नहीं दे पाने की बात कहने पर लड़की के वॉट्सऐप चलाने और मैसेज भेजने की बात कहने लगे। मेरे लाख मनाने पर भी वो बारात लेकर नहीं आए, तो मजबूरन पुलिस में रिपोर्ट करनी पड़ी। हम मामले में सख्त कार्रवाई चाहते हैं।
यह भी देखे : करोड़ों की ठगी का मुख्य आरोपी पकड़ाया, फर्जी वेबसाइट बनाकर हजारों लोगों से की ठगी