
बिलासपुर। लोरमी के नायब तहसीलदार संजय राठौर के वाहन में तोडफ़ोड़ किए जाने की खबर आ रही है। नायब तहसीलदार के वाहन में भाजपा नेताओं द्वारा विरोध रुवरुप हमला किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर में नायब तहसीलदार संजय राठौर कब्जा खाली कराने गए थे, लेकिन रास्ते में ही भाजपा नेताओं के समर्थकों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और कब्जा तोडऩे का विरोध करने लगे।
इसी बीज कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ शुरु कर दी औह हल्ला मचाने लगे। कब्जा खाली कराने के दौरन हुए विवाद की खबर कलेक्टर को एसपी को दी गई है। नायब तहसीलदार ने मुंगेली कलेक्टर और एसपी से सुरक्षा की मांग की है।
यहाँ भी देखे – दिन दहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या, वकीलों ने किया जमकर हंगामा, बस में लगा दी आग