छत्तीसगढ़स्लाइडर

BSP के 15 अधिकारियों-कर्मचारियों पर चलेगा लूट और मारपीट का मुकदमा…न्यायालय ने आरोपियों को 5 अगस्त को कोर्ट में उपस्थित होने दिया आदेश…इनके खिलाफ दर्ज किया मामला…

दुर्ग। इस्पात नगरी से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। सेक्टर-10 भिलाई स्थित दुकान कम आवास में तोडफोड़ करने के मामले में बीएसपी के एक पूर्व सीईओ और एक पुलिस अधिकारी समेत 15 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ न्यायालय में लूट और मारपीट का मुकदमा चलेगा। सभी आरोपियों को न्यायालय ने 5 अगस्त को उपस्थित होने का आदेश दिया है।

भिलाई सेक्टर-10 निवासी रेणुका नायर ने बीएसपी द्वारा लीज में दिए जा रहे एक दुकान कम मकान को 191 में खरीदा था। उस समय हस्ताक्षर की प्रक्रिया अधूरी रह गई थी।

जिसे पूरा कराने वह लगातार कार्यालय का चक्कर लगाते रही लेकिन बीएसपी के अधिकारी लगातार टाल मटोल कर रहे थे। सात साल तक चक्कर लगाने के बाद वह 198 में बीएसपी के तत्कालीन जीएम शिखर जैन से मिली। उसके बाद उन्होंने औपचारिकता पूरी कराई।



अचानक 16 साल बाद 2014 में बीएसपी ने अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए उनका बिजली-पानी बंद कर दिया। इतना ही नहीं बीएसपी ने प्रशासन का सहयोग लेकर तोडफोड़ और लूटपाट की।

इससे परेशान महिला ने 2014 में न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया था। महिला ने कोर्ट को बताया था कि तोडफोड़ के दौरान घर में रखे दस्तावेज के साथ अधिकारी 50 हजार नकदी को लूटकर ले गए। सुनवाई के बाद न्यायाधीश बृजेश राय के न्यायालय ने परिवाद को खारिज कर दिया।

परिवादी महिला के मुताबिक सेक्टर-10 स्थित दुकान कम मकान को खरीदने वाली वह थर्ड पार्टी है। सबसे पहले बीएसपी ने सतीश राम ताम्रकार के नाम से लीज जारी की थी। इसके बाद शॉप 154 को एसी बोस ने खरीदा। वर्ष 1991 में उन्होंने वह दुकान बोस से खरीद कर अपने नाम करवाया।



महिला ने निचली अदालत के फैसले को अपर न्यायालय में चुनौती दी। अपर न्यायालय ने घटना को प्रथम दृष्टया सही माना और एफआईआर दर्ज करने का आदेश देते हुए प्रकरण को न्यायाधीश प्रवीण कुमार मिश्रा के न्यायालय में स्थानांतरित किया।

न्यायाधीश प्रवीण कुमार मिश्रा ने इस मामले में 5 अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर नोटिस जारी किया है। जिसमें सभी 15 आरोपियों को न्यायालय में 5 अगस्त को उपस्थित होने कहा है।
WP-GROUP

इनके खिलाफ दर्ज किया मामला
1. तत्कालीन सीईओ एस.चन्द्रशेखरन
2. ईडी एलटी.शेरपा
3. जीएम टाउनशिप एसके.जैन
4. डीजीएम आलोक कुमार झा
5. एजीएम विजय शर्मा
6. एजीएम यशंवत कुमार साहू
7. लॉ ऑफिसर बीएसपी रविशंकर
8. सहायक विधि अफसर प्रदीप दास
9. एजीएम एब्रान तिर्की
10. सीनियर मैनेजर दिलीप राय चौधरी
11. बीएसपी कर्मचारी श्रीकांत कन्नौजे
12. बीएसपी कर्मचारी दुर्गैश राजू
13. तत्कालीन तहसीलदार मधुहर्ष देवांगन
14. तत्कालीन सीएसपी वीरेन्द्र सत्पथी
15. किराएदार डॉ. पंकज अग्रवाल

यह भी देखें : 

चलती बाइक पर रोमांस…फ्यूल टैंक पर उल्‍टा बैठ लड़की कर रही थी KISS…VIDEO वायरल…

Back to top button
close