ट्रेंडिंगवायरल

इस भ्रष्ट अधिकारी की दास्तां सुनकर रह जाएंगे हैरान… घूस की रकम से कमाया 13 हजार किलो सोना… नगद मिले 2 लाख करोड़ रुपए…

एक भ्रष्ट अधिकारी के पास साढ़े 13 टन सोना और बैंक में 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपये कैश मिला है। ये मामला चीन का है. पॉवरफुल कम्युनिस्ट अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने घूस में सोना लिया था।




डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, करप्शन इंस्पेक्टर ने इसी महीने झांग की नाम के अधिकारी के घर छापा मारा था। छापे के दौरान कई संदिग्ध चीजें बरामद की गईं. छापे से जुड़ा वीडियो चीन में बैन कर दिया गया है।
WP-GROUP

संदिग्ध चीनी अधिकारी झांग की उम्र 58 साल है. वे हैनान प्रोविन्स में शीर्ष पद पर रह चुके हैं. उन्हें पद से हटा दिया गया है. यह भी माना जा रहा है कि उन्होंने कई लग्जरी विला भी घूस के तौर पर लिए।

यह भी देखें : 

रायपुर: तेज रफ्तार दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत…चार युवक घायल…

Back to top button
close