वायरल

मोबाइल तकिए के नीचे रख सो रही थी 14 साल की लडक़ी…हुआ जोरदार विस्फोट…मौत

मामला सामने आया है। लडक़ी ने अपने स्मार्टफोन को चार्ज में लगाकर तकिए पर रखा था। जब वह सो रही थी, इसी दौरान फोन में विस्फोट हो गया. ये मामला कजाकिस्तान के बास्तोब का है।



डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 साल की अलुआ एसेटकिजी सोते वक्त गाने सुन रही थी। रिश्तेदारों को सुबह में उसकी डेड बॉडी बिस्तर पर मिली. पास में रखे गए फोन में विस्फोट हुआ था।

पुलिस ने कहा कि लडक़ी का फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था. ऐसा माना जा रहा है कि सिर में चोट लगने की वजह से लडक़ी की तुरंत मौत हो गई।
WP-GROUP

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी मामले की जांच की। उन्होंने फोन के ओवरहीटिंग को घटना के लिए जिम्मेदार बताया।

यह भी देखें : 

पुलिस-नक्सली मुठभेड़… जंगल की और भागे माओवादी… मौके से हथियार बरामद…

Back to top button
close