सेंसेक्स 36,268 और निफ्टी ने 11,100 अंक को छुआ

नई दिल्ली। बाजार लगातार दूसरे दिन बुधवार को रिकॉर्ड लेवल पर रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 36, 268.19 और निफ्टी ने 11,110.10 अंक को छुआ। इससे पहले मार्केट की शुरुआत धीमी रही। बैंक, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में खरीददारी लौटने से बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई। हैवीवेट शेयरों ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला। मंगलवार को पहली बार सेंसेक्स 36,000 और निफ्टी 11,000 के पार पहुंच गया था। सेंसेक्स की यह अब तक की सबसे तेज रैली रही थी। महज 4 ट्रेडिंग डे में एक हजार अंक से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी को 10 हजार से 11 हजार तक पहुंचने में 6 महीने लगे। बाद में शाम को सेंसक्स 341.97 अंक की तेजी के साथ 36,139.98 पर और निफ्टी 117 की बढ़त पर 11,083.70 पर बंद हुआ था। शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार में निचले स्तर से रिकवरी से मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में तेजी आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी मजबूत हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रुपया मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 63.73 के लेवल पर खुला। मंगलवार को भी रुपए में मजबूती देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 63.77 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे घटकर 63.90 के लेवल पर खुला था।