जॉब के लिए युवक ने लगाया था मुंबई एयरपोर्ट में फोन…कहा-बॉम्बे…कंट्रोल रुम को सुनाई दिया- बॉम… मच गई अफरा-तफरी…दौडऩे लगे अधिकारी…फिर…

एक युवक ने मुंबई एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में जॉब के सिलसिले में कॉल किया। बात करते समय उसने शहर का पुराना नाम बॉम्बे का उच्चारण किया. जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। कंट्रोल रूम को लगा कि बम होने की सूचना दी गई है. जिसके बाद स्नीफर डॉग्स तैनात हो गए और अधिकारी दौड़ते दिखे।
एक राष्ट्रीय दैनिक अखबार की खबर के मुताबिक, होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट युवक जॉब की तलाश में था। वो गूगल पर जॉब ओपनिंग्स देख रहा था. वहां से उसे मुंबई एयरपोर्ट का नंबर मिला. उसने कंट्रोल रूम में कॉल किया और पूछा- बॉम्बे एयरपोर्ट है? लेकिन कंट्रोल रूम ने सुन लिया- बॉम है एयरपोर्ट पे… इतना सुनते ही हडक़ंप मच गया।
बता दें, जिस वक्त बात हो रही थी तो युवक ने पूछताछ में ही साफ कर दिया कि वो मुंबई एयरपोर्ट के बारे में पूछ रहा था. लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने जांच का निर्णय किया और पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली गई. ये घटना 19 जुलाई शाम 4.30 बजे की है।
यह भी देखें :
पीली साड़ी…अब सपना चौधरी के बाद भोजपुरी गाने पर थिरकी…TikTok पर मचा रहा धूम…