
रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड के प्रमुख गवाह फिरोज सिद्दीकी पुलिस सुरक्षा नहीं मिलने से नाराज हैं। उन्होंने अपने जान का खतरा बताया है। उसने अपने ऊपर हमले की आशंका जाहिर की है। इसी वजह से उन्होंने बिना सुरक्षा मिले जांच में सहयोग करने से इंकार कर दिया है। फिरोज सिद्दीकी अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य गवाह हैं। एसआईटी की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। बयान दर्ज कराने उन्हें अदालत बुलाया जा रहा है। इस बीच उसने राज्य पुलिस को 30 जनवरी और 23 फरवरी को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन अब तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई है। उन्होंने जान का खतरा बताते हुए उपने ऊपर हमले की भी आशंका जाहिर की है।
फिरोज ने कहा है कि जब तक उन्हें पुलिस सुरक्षा नहीं दी जाती तब तक वे अदालत में अपना बयान दर्ज कराने नहीं जाऊंगा। उसके पास इस महत्वपूर्ण मामले के ऑडियो और वीडियो फुटेज है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अफसर ने सिद्दीकी और आमीन मेमन को एहतियात बरतने को कहा है। उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर अकेले नहीं निकालने की सलाह दी है। फिरोज ने अंतागढ़ में हुए उपचुनाव के दौरान करोड़ों के लेनदेन और आरोपियों के बीच बातचीत की ऑडियो और वीडियो सीडी बनाई है। इसमें रसूखदार लोगों के साथ ही राजनीति से जुड़े हुए लोग शामिल हैं।
ज्ञात हो कि इस मामले में कांग्रेस नेता किरणमई नायक ने एफआईआर दर्ज कराया है। इसमें मंतूराम पवार, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और डॉ. पुनीत गुप्ता को आरोपी बनाया गया है।
यह भी देखें :
स्वाइन फ्लू से पीडि़त युवक ने तोड़ा दम…दुर्ग जिले में अब तक 4 की मौत…