ट्रेंडिंगवायरल

खुशखबरी : त्यौहारों से पहले मोदी सरकार का एक और तोहफा…कम होंगी TV की कीमतें….LCD और LED पर…

त्यौहारों से पहले वित्त मंत्रालय ने आम जनता के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ओपन सेल एलईडी टीवी पैनल पर आयात शुल्क शून्य कर दिया है। पहले ओपन सेल एलईडी टीवी पैनल पर पांच फीसदी आयात शुल्क लगता था, जो अब सरकार ने खत्म कर दिया है। सरकार की ओर से मंगलवार देर रात इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया।

टीवी प्रोडक्शन कॉस्ट होगा कम
बता दें कि ओपन सेल एलईडी टीवी पैनल टीवी उत्पादन में सबसे अहम पार्ट होता है। टीवी प्रोडक्शन कॉस्ट में इसका 65-70 फीसदी हिस्सा होता है। यानी अब ग्राहकों को सस्ते में टीवी सेट मिलेंगे।
WP-GROUP

मेक इन इंडिया मुहिम में मिलेगी मदद
भारत में टीवी की कुल बिक्री के 60-65 फीसदी टीवी देश में ही बनाएं जाते हैं। इनके उत्पादन के लिए कंपनियां एलईडी टीवी पैनल का आयात करती हैं। आयात के लिए उन्हें पांच फीसदी आयात शुल्क देना पड़ता था। लेकिन अब सरकार द्वारा ये शुल्क खत्म करने के बाद टीवी खरीदना सस्ता होगा। इससे मेक इन इंडिया मुहिम में मदद मिलेगी।



सरकार ने नोटिफिकेशन में कहा कि, एलसीडी और एलईडी टीवी के लिए ओपन सेल (15.6 इंच या ज्यादा) पैनल पर आयात शुल्क को तत्काल प्रभाव से शून्य किया जाता है। इसके साथ ही एलसीडी और एलईडी टीवी पैनल्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले सामानों पर पहले की तरह आयात शुल्क नहीं लगेगा।

टीवी पर इतना जीएसटी लगाती है सरकार
32 इंच तक के टीवी पर सरकार 18 फीसदी जीएसटी लगाती है और इससे बड़े टीवी पर 28 फीसदी टैक्स लगताया जाता है।

यह भी देखें : 

8 लाख के ईनामी नक्सली कमांडर ने किया समर्पण…

Back to top button
close