छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पहुचे दक्षिण अफ्रीका…64 वे राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में लेंगे भाग…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत कम्पाला (युगांडा) में आयोजित होने वाले 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) पहुंचे ।





WP-GROUP

वहां डॉ महंत ने डॉ नेल्सन मंडेला स्केवर का अवलोकन किया। इस दौरान डॉ. महंत की पत्नी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत और उनके पुत्र सूरज महंत भी मौजूद थे।

यह भी देखें : 

शिवशंकर भट्ट और मंतूराम पवार के शपथ पत्र को आड़ बनाकर…कांग्रेस खेल रही है गंदा राजनीति…चिंतामणि चंद्राकर इसका प्रमाण है-श्रीचंद सुंदरानी

Back to top button