छत्तीसगढ़स्लाइडर

एपीएल कार्ड बनवाने वालों के लिए खुशखबरी…तारीख बढ़ी 23 सितंबर तक भर सकेंगे फार्म….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एपीएल कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही हैं। जिसके तहत 17 सिंतबर को फार्म भरने की अंतिम तारिख तय किया गया था। लेकिन फार्म भरने के लिए लोगों की लाईन लंबी होती और तय समय सीमा तक ही आवेदन जमा हो रहे थे।





WP-GROUP

लगातार इस बात की भी मांग उठ रही थी फार्म भरने कि तिथि को बढ़ाया जाए। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी कलेक्टरों को आज आदेश जारी किया गया हैं। जिसमें 17 सितंबर की आखिरी तारीख को बढ़ाते हुए 23 सितंबर किया गया हैं।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: VIDEO: छत्तीसगढ़: राजधानी में फिर चली गोली…पार्किंग विवाद पर गुस्साए सेना के रिटायर्ड अधिकारी ने किया फायर…गिरफ्तार…शंकरनगर में अफरा-तफरी…

Back to top button
close