
अमेरिका के केंचुकी में एक महिला टीचर की करतूत सामने आई है। मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि 37 साल की शादीशुदा महिला टीचर पर आरोप लगा है कि उन्होंने 17 साल के छात्र के साथ आठ बार स्कूल के मैदान में संबंध बनाए। अब टीचर ने खुद के बचाव में तर्क दिया है कि छात्र ने सहमति दी थी। वैसे यहां 17 साल का व्यक्ति कानूनी रूप से सेक्स के लिए सहमति दे सकता है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने हेली रीड नाम की हाई स्कूल टीचर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद छात्र के साथ संबंध बनाए। पुलिस ने उन पर रेप की धाराओं में केस किया। जून 2018 में ही टीचर को गिरफ्तार भी किया गया था।
नवंबर 2019 में इस मामले में अदालत में ट्रायल शुरू होगा. लेकिन इससे पहले ही टीचर ने खुद के बचाव में कहा है कि छात्र के साथ सहमति से उनके संबंध थे। हालांकि, पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप करने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, उनकी ओर से तर्क दिया गया है कि छात्र की उम्र इतनी थी कि वह कानूनी रूप से रिलेशनशिप के लिए सहमति दे सके, इसकी वजह से जब महिला टीचर की गिरफ्तार की गई तो उनके संवैधानिक अधिकारियों का हनन हुआ।
पुलिस ने मामले की जांच तब शुरू की थी जब ओल्डहाम काउंटी हाई स्कूल के डायरेक्टर को टीचर-छात्र के सेक्सुअल रिलेशनशिप के बारे में किसी ने जानकारी भेजी थी। पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा था कि टीचर पोजिशन ऑफ ऑथोरिटी में थीं और उन्होंने 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति से संबंध बनाए।
यह भी देखें :