ट्रेंडिंगव्यापार

लो शुरू हो गया फेस्टीवल सीजन… Honda की कारों पर मिल रहा है 4 लाख तक डिस्काउंट…पुरानी कारों का क्या… ऑफर सिर्फ 30 सितंबर तक ही…

फेस्टिव सीजन की शुरुआत होन वाली है। इस बीच, होंडा की ओर से कारों पर 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा पुरानी कार को एक्सचेंज कर अतिरिक्त डिस्काउंट भी लिया जा सकता है। हालांकि कंपनी के सभी ऑफर 30 सितंबर तक के लिए मान्य हैं।

Honda Amaze: होंडा की इस कार पर कुल 42 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नई कार खरीदने पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी।



Honda Jazz : इस कार पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है जबकि पुरानी कार एक्सचेंज करने की स्थिति में शर्तों के साथ 25,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।

Honda WR-V : होंडा की इस कार पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट जबकि एक्सचेंज ऑफर के तहत अतिरिक्त 20,000 रुपये तक की छूट है।

Honda City: इस कार पर कैश छूट की बात करें तो 30,000 रुपये मिल रहे हैं जबकि एक्सचेंज ऑफर में 32,000 रुपये की अतिरिक्त राहत मिलेगी।
WP-GROUP

Honda BR-V: इस कार पर 1.10 लाख रुपये तक का फायदा लिया जा सकता है। पुरानी कार एक्सचेंज कर नई BR-V खरीदने पर 33500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट और 26500 रुपये की एक्सेसरीज दी जा रही हैं।

Honda Civic : इस कार पर शर्तों के साथ कैश डिस्काउंट 2 लाख 50 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है।



Honda CR-V : इस कार पर शर्तों के साथ कैश डिस्काउंट 4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। होंडा के ये सभी ऑफर्स लोकेशन और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए https://www.hondacarindia.com/offers लिंक पर विजिट करें।

यह भी देखें : 

बिजनेस टूर पर था एक शख्स… SEX के दौरान हो गई मौत…तो कोर्ट ने माना- कंपनी है जिम्मेदार….

Back to top button
close