छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : राहुल गांधी की सभा के लिए PCC की तैयारियां तेज…जवाबदेही तय

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रदेश दौरे को लेकर पीसीसी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पीसीसी अध्यक्ष ने इस संबंध में सभी मंत्रियों, संगठन के पदाधिकारियों के सहित सभी जिलाध्यक्षों की बैठक लेकर तैयारियों को लेकरक दिशा-निर्देश दे दिया है। एक अनुमान के अनुसार राहुल गांधी की सभा में करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन और दौरे को देखते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पीसीसी प्रमुख ने जहां हाल ही में सभी मंत्रियों, संगठन के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक लेकर तैयारियां तेज करने का निर्देश दिया है तो वहीं कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।



इधर कांग्रेस संगठन की ओर से प्रभारी प्रदेश महामंत्री गिरिश देवांगन और प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल उपस्थित थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वमा, मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग और संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी भी बैठक में शामिल हुए।

अब तक के तय कार्यक्रम के अनुसार 28 जनवरी को राहुल गांधी रायपुर आएंगे। यहां से वे नया रायपुर के राज्योत्सव मैदान में आयोजित किसान आभार रैली में शरीक होंगे।

पीसीसी की मंशा स्पष्ट है कि इस बार राहुल गांधी के कार्यक्रम में इतनी अधिक भीड़ जुटे, जितनी अभी तक कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में न जुटी हो। बताया जाता है कि पीसीसी की ओर से मंत्रियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मंत्रियों को एक-एक लोकसभा से अधिक से अधिक लोग जुटाने का निर्देश दिया गया है।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने चलाया अभियान…सैकड़ों मकानों पर दी दबिश…कॉलोनियों में औचक जांच की… 

Back to top button
close