छत्तीसगढ़ : गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने चलाया अभियान…सैकड़ों मकानों पर दी दबिश…कॉलोनियों में औचक जांच की…

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ने जहां शहर में चौकसी बढ़ा दी है तो वहीं आज सुबह सुरक्षा के मद्देनजर शहर के आउटर में बसी कालोनियों में औचक जांच-पड़ताल की गई।
पुलिस सूत्रों की माने तो औचक जांच-पड़ताल आज सुबह से की गई। इसमें बीएसयूपी कालोनी टिकरापारा, आरडीए कालोनी टिकरापारा, बीएसयूपी कचना, हाउसिंग बोर्ड कालोनी हीरापुर में एक हजार से अधिक मकानों की जांच-पड़ताल की गई।
इस दौरान यहां रहने वाले लोगों के आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र आदि चेक किए गए। वहीं जांच के दौरान यहां बिना सूचना दिए रहने वाले लोगों के नाम नोट किया गया। इन सभी लोगों को वैध दस्तावेज दिखाने अथवा यहां रहने का स्पष्ट कारण मांगा गया है।
वहीं कुछ लोगों ने किराएदार के रूप में रहने की जानकारी दी है। इस पर संबंधित थाना से यह पता लगाया जा रहा है कि मकान मालिकों द्वारा किराएनामा जमा किया गया है अथवा नहीं। यदि मकान मालिकों द्वारा किराएदारों की सूची अथवा सूचना नियमानुसार थानों में जमा नहीं कराया गया होगा तो संबंधित मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।