ट्रेंडिंगवायरल

सुर्खियों में मेंढक-मेंढकी की ‘शादी’ और ‘तलाक’ के चर्चे… पहले बारिश के लिए कराई शादी…हुई भारी बारिश तो अब करा दिया तलाक…

मध्यप्रदेश के एक खबर की इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल, यहां दो महीने पहले ही बारिश की दुआ मांगते गांववालों ने मेंढक और मेंढकी की शादी कराई थी। और अब जब पूरे मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हो रही है तो बारिश रोकने दोनों का तलाक तक करा दिया गया है। ताकि बारिश रूक सके।



DNA India की खबर के मुताबिक, ओम शिव शक्ति मंडल के लोगों ने भोपाल के इंद्रपुरी में बुधवार को दोनों का तलाक कराया। मंडल के एक मेंबर ने बात करते हुए कहा- हमारी प्रार्थना सफल हुई, शादी के बाद ही मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हुई. लेकिन बारिश अब विनाशकारी हो गई है. मजबूत इरादों के साथ अब बारिश को रोकने के लिए दोनों का तलाक कराया गया।
WP-GROUP

बता दें, मध्यप्रदेश में 15 जून से अब तक वर्षाजनित हादसों में राज्य में अब तक कुल 198 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद सहित प्रदेश के 32 जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है और कहीं-कहीं पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है।

यह भी देखें : 

कार का शीशा टूटा या गंदा है…तो भी कटेगा चालान…बच नहीं पाएंगे आप…

Back to top button
close