छत्तीसगढ़

संविलियन के प्रति शिक्षाकर्मियों में दिखी एकजुटता

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चाम्पा। अकलतरा विकासखण्ड में आज अग्रवाल धर्मशाला में अकलतरा बलौदा स्तरीय विधानसभा संविलियन संकल्प का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर हुआ जिसमें हजारों की संख्या में अकलतरा व बलौदा के शिक्षक पंचायत संवर्गों ने सभा में उपस्थित होकर संकल्प लिया। इस अवसर पर ब्लाक संचालक नरेश गुरूव्दान ने सभी शिक्षक पंचायत संवर्गो को एकजुट होकर संविलियन सरकार बनाने का वादा लिया। उन्होंने कहा जो सरकार हमारा संविलियन करेगा वो छत्तीसगढ़ मे राज करेगा। ब्लाक संचालक लक्ष्मी नारायण पाण्डे, पप्पू महराज ने सभी शिक्षाकर्मियों को एकजुट होकर संविलियन के लिए प्रयास करने की बात कही।

ब्लाक संचालक जयंत सिंह ने शिक्षाकर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सामने रखे। ब्लाक संचालक देवेन्द्र तिवारी ने एकजुट रहने की बात दोहराई। कार्यक्रम का संचालन आशीष मिश्रा ने किया। इस अवसर पर आदित्य पाण्डे, सम्मी, सागर माहेश्वरी, भवानी पाण्डे, राजकिशोर धिरही, रमेश कुर्रे, संजय श्रीवास, अजय सहित शिक्षक पंचायत संवर्ग उपस्थित रहे।

यहाँ भी देखे –  संविलियन के प्रति शिक्षाकर्मियों ने लिया तन-मन-धन समर्पण करने का संकल्प, जल्द नहीं हुआ संविलियन तो निकालेंगे संविलियन यात्रा…

Back to top button
close