Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : बैलाडीला से रायपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की बस पलटी… 6 यात्री घायल…कड़ी मशक्कत के बाद निकले लोग…

धमतरी। धमतरी से 13 किलोमीटर दूर रायपुर रोड पर गागरा पुल के पास मंगलवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जिसमें बैलाडीला से रायपुर की ओर जा रही मनीष ट्रेवल्स की बस हादसे का शिकार हुई। तेज रफ्तार से चला रहे बस पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस सडक़ किनारे एक पेड़ से जा टकराई।





WP-GROUP

जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। बस सवार सुरेंद्र साहू दुर्ग, छोटू सिंह रायपुर, जय गुप्ता और उसकी पत्नी बबीता गुप्ता जगदलपुर के अलावा बस के हेल्पर बबलू पंसारी राजिम और गीदम के कैलाश गुप्ता को चोटें पहुंची हैं। आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को काफी मशक्कत के बाद बस से निकाला गया। घायलों का इलाज धमतरी के सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है।

यह भी देखें : 

ट्रैफिक एसपी का फरमान सुनकर ही उड़ जाएंगे होश… बरमूडा, शार्ट्स या लुंगी पहनकर चलाई गाड़ी तो खैर नहीं…

 

Back to top button