क्राइमदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

थाने में न‍िर्वस्त्र कर मह‍िला के प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट से क‍िए वार…

हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेस 1 थाने में नॉर्थ ईस्ट के की एक मह‍िला के साथ पूछताछ के दौरान बदतमीजी और मारपीट की गई। उसको न स‍िर्फ थाने में न‍िर्वस्त्र क‍िया गया बल्क‍ि प्राइवेट पार्ट पर बेल्टों से कई वार क‍िए गए।

पीड़िता डीएलएफ फेस 1 के H ब्लॉक में किसी कोठी का काम करती है। उसके ऊपर चोरी का इल्जाम लगाया गया है। चोरी के शक के चलते पूछताछ के दौरान पीड़िता के साथ बदतमीजी व भयानक तरीके से मारपीट की गई।



असम मूल की 23 साल की मेड पर मकान मालिक ने चोरी का आरोप लगाया था। मकान से कैश और ज्वेलरी चोरी हो गए तो थाने में श‍िकायत हुई थी। मंगलवार देर शाम चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज क‍िया गया था। मंगलवार की रात ही पीड़िता के साथ पुलिस थाने में बदसलूकी व मारपीट की गई।

जैसे ही पीड़िता के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के गुरुग्राम में रह रहे नॉर्थ ईस्ट के लोगों को पता चला तो उन्होंने बुधवार को थाने का घेराव क‍िया।
WP-GROUP

इस मामले पर पुलिस कमिश्नर ने कड़ा संज्ञान ल‍िया। थाना DLF फेस 1 के SHO सवित, ASI मधुबाला को सस्पेंड कर द‍िया गया जबक‍ि कॉन्स्टेबल कविता और हवलदार अनिल को लाइन हाज़िर कर द‍िया गया है।

यह भी देखें : 

5 सितंबर का राशिफल: क्या कहते हैं सभी राशियों के सितारे…

Back to top button
close