छत्तीसगढ़

निर्माणधीन रेस्टोरेन्ट में करंट, दो मजदूरों की मौत…ग्रामीण उतरे सड़क पर…मुआवजे की मांग

रायपुर। राजधानी के छेरीखेड़ी में निर्माणाधीन रेस्टोरेन्ट में करंट लगने से 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। 27 साल की महिला जितेश्वरी पाल और 20 साल के भानुप्रताप मैहर की मौत हुई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जाम कर रहे है ग्रामीणों को पुलिस समझाने की कोशिश कर रही हैं। मौके पर मंदिर हसौद थाना पुलिस समेत अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं।

यह भी देखे: VIDEO: दंत चिकित्सा महाविद्यालय में पुलिस की दादागिरी…महिला चिकित्सक व स्टार्फ नर्स के साथ अभद्र व्यवहार…कर्मचारी हुए लामबंद, कड़ी कार्यवाही की मांग- सतीश 

Back to top button