Vodafone का नया प्लान…154 रूपए में 180 दिन की वैधता…पढ़ें डिटेल्स

नई दिल्ली। टेलिकॉम सेक्टर में प्रीपेड टैरिफ वॉर चरम पर है। इसके तहत Airtel, Jio, BSNL, Tata Docomo, Vodafone जैसी कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए प्रीपेड प्लान्स पेश कर रही हैं। इसी क्रम में Vodafone ने एक और नया प्लान पेश कर दिया है।
इसकी कीमत 154 रुपये है। इस प्लान की वैधता 180 दिन की है। इसके तहत यूजर्स को वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले कंपनी ने 279 और 189 रुपये के प्लान पेश किए थे जिसकी वैधता क्रमश: 84 दिन और 56 दिन है।
Vodafone 154 रुपये के प्लान की डिटेल्स:
इस प्लान में यूजर्स को 600 मिनट लोकल कॉलिंग के लिए दिए जाएंगे। इनका इस्तेमाल केवल रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक किया जाएगा। यूजर्स इसका इस्तेमाल Vodafone से Vodafone कॉलिंग के लिए ही कर सकते हैं।
Vodafone से Vodafone के अलावा सभी लोकल और नेशनल कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा। इसके अलावा डाटा के लिए 10 पैसे प्रति KB, लोकल एसएमएस 1 रुपये और नेशनल के लिए एसएमएस 1.5 रुपये देने होंगे। इस प्लान की वैधता 180 दिन की होगी।
इस कीमत के आस-पास जियो भी 149 रुपये का प्लान ऑफर कर रहा है। हालांकि, जियो के प्लान में डाटा, कॉलिंग, एसएमएस समेत जियो ऐप का फ्री एक्सेस शामिल है। लेकिन Vodafone के प्लान मे केवल नाइट कॉलिंग की सुविधा ही दी गई है।
यह भी देखें : VIDEO : शादी में दुल्हन की तरह सज-धज कर पहुंच गई गर्लफ्रेंड…बवाल तो होना ही था…