वायरल

ट्रायल रूम में फिर बना वीडियो… इनवियर की दुकान में ड्रेस चेंज कर रही थी महिला पत्रकार… हिडन कैमरे ने खींच ली तस्वीरें…मचा बवाल…

राजधानी दिल्ली में एक महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है कि इनरवियर (अंतर्वस्त्रों) की एक दुकान में कपड़े बदलते हुए कथित तौर पर चोरी छुपे उनकी फिल्म बना ली गई।
दरअसल पीडि़त महिला पत्रकार ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है कि जब वो दक्षिणी दिल्ली में ग्रेटर कैलाश के एम ब्लॉक बाजार में एक महंगे अंतर्वस्त्रों की दुकान में गई और कपड़े बदल रही थी तो कथित रूप से उसकी फिल्म बना ली गयी।

27 साल की महिला ने चोरी छिपे इस तरह वीडियो बनाने की शिकायत पुलिस से की थी और 31 अगस्त को मामला दर्ज कराया था। महिला पत्रकार की इस शिकायत पर अब दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।



आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के मॉल और दुकान में इस तरह की कई घटना सामने आ चुकी है जब ट्रायल रूम में छुपे हुए कैमरे के जरिए उनका वीडियो बना लिया जाता है और कई बार उसे पोर्न साइट पर भी अपलोड कर दिया जाता है।


WP-GROUP

वहीं इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक ग्रेटर कैलाश थाने में मंगलवार को आईपीसी की धारा 354 सी (ताक-झांक) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

यह भी देखें : 

मंतूराम व उनके परिवार को कराई गई सुरक्षा मुहैया…रायपुर-कांकेर स्थित निवास में जवान तैनात…

Back to top button
close