वायरल

लेडिज टॉयलेट में घुस गया भालू और करने लगा….VIDEO वायरल होते ही हैरान हो गए लोग….

सोशल मीडिया पर कभी-कभी घटनाएं वायरल होती हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं। एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना अमेरिका के मोंटाना शहर में घटी है। दरअसल, यहां एक भालू होटल के लेडिज टॉयलेट में घुस गया था, जिसे देख कर होटल कर्मचारी हैरान हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक लॉज एंड रेस्टोरेंट नेशनल फॉरेस्ट के पास में ही है, इसलिए यहां पर वाइल्डलाइफ के अधिकारी आते रहते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि कोई भालू होटल के अंदर घुसा हो।



होटल के मैनेजर और मालिक के मुताबिक, भालू टॉयलेट के अंदर फंस गया था। उसने बाहर निकलने की कोशिश तो की थी, लेकिन खिडक़ी काफी ऊपर थी, इसलिए वो निकल नहीं पाया और नींद आने की वजह से वहीं पर सो गया।
WP-GROUP

पुलिस और वाइल्डलाइफ के अधिकारियों ने भालू को टॉयलेट से बाहर निकाला, उसका चेकअप किया और उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। होटल ने बीते रविवार को अपने फेसबुक पेज पर इस घटना का वीडियो शेयर किया था, जिसे अब तक 69 हजार बार देखा जा चुका है। साथ ही 1100 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है।

यह भी देखें : 

रायपुर: स्वयंसेवकों के साथ हिंसा…विरोध में संघ का मौन प्रदर्शन 8 को…राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन…

Back to top button
close