वायरल

VIDEO देखकर आपको भी आ जाएगा इस बुजुर्ग महिला पर तरस…पर रिश्वतखोरों का नहीं पसीजा कलेजा…थककर महिला ने उठाया ये कदम….

मध्यप्रदेश के छतरपुर में ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक बुजुर्ग महिला कलेक्टर की गाड़ी के सामने लेट गई। उस वक्त कलेक्टर की गाड़ी के पास काफी भीड़ लगी थी.

महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अधिकारी काम करने के लिए रिश्वत मांग रहे थे। जब महिला को कोई और रास्ता नहीं दिखा तो उसने कलेक्टर की गाड़ी के सामने लेटने का फैसला किया।




महिला को गाड़ी के सामने लेटा देख कलेक्टर भी हैरान रह गए. वह अपनी गाड़ी से नीचे आये और महिला की समस्या सुनी। लव-कुशनगर तहसील के गुड़ा गांव की रहने वाली यह महिला अपने पति के नाम दर्ज जमीन का फौती नामान्तरण कराना चाहती है जिसका आवेदन उसने कई बार दिया।
WP-GROUP

भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा पीडि़त महिला से रिश्वत की मांग की गई. जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया और अब कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि आज ही पीडि़त महिला की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़ : अमित जोगी की गिरफ्तारी का विरोध…CM हाउस घेरने निकले JCCJ के कार्यकर्ता…पुलिस ने रोका… झूमाझटकी… जगह-जगह लगाए गए बैरिकेट्स…

Back to top button
close