
बिहार के गया जिले में एक डॉक्टर कारनामा सामने आया है। यहां के एक डॉक्टर ने हाइड्रोसील का इलाज कराने को भर्ती बुजुर्ग के पैरों का ऑपरेशन कर दिया। सुन्न होने की वजह से मरीज को पता ही नहीं लग सका कि ऑपरेशन पैर का हो रहा है या हाइड्रोसील का। होश आने पर जब उसने अपने पैर में रॉड महसूस की तो उसके होश उड़ गए।
खबरों के मुताबिक, गया के परैया प्रखंड के पुनाकला गांव में रहने वाले भुनेश्वर यादव सोमवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे थे. वहां डॉक्टर को उसने अपनी पीड़ा बताई और हाइड्रोसील का ऑपेरशन कराने की बात कही. उसी अनुरूप उसने पर्चा भी कटवाया।
सुबह सर्जरी विभाग के ऑपेरशन थियेटर में ले जाया गया जहां हाइड्रोसील का ऑपेरशन न कर के वहां के सर्जन डॉक्टर ने दाहिने पैर का ऑपेरशन कर दिया। यहां तक कि उस पैर में रॉड भी लगा दी. जब मरीज ने देखा तो उसके होश उड़ गए. मरीज ने बताया कि सुन्न कर देने के बाद पता ही नहीं चला कि डॉक्टर कहां ऑपेरशन कर रहा है।

वहीं, जब इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को मिली तो उसने भी अजीबोगरीब जवाब देकर सबको हैरत में डाल दिया. अधीक्षक ने बताया कि हो सकता है हाइड्रोसील का ऑपेरशन से पहले और ज्यादा जरूरी उसके पैर का ऑपेरशन का हो, इसलिए हुआ होगा. अब किस परिस्थिति में सर्जरी की गई है, यह सर्जन बताएंगे?
यह भी देखें :





