छत्तीसगढ़: विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड: आयोग के चेयरमेन जस्टिस सतीश औरअग्निहोत्री रायपुर पहुंचे…एक भी गवाह नहीं पहुंचे…

रायपुर। दंतेवाड़ा भाजपा विधायक भीमा मंडावी हत्या की जांच करने आयोग के चेयरमेन जस्टिस सतीश के अग्निहोत्री रायपुर पहुंचे हैं। मामले में विशेष न्यायिक जांच आयोग की आज सुनवाई हुई। इस दौरान एक भी गवाह बयान के लिए नहीं पहुंचे। मामले में 11 लोगों की गवाही होनी थी।
कमीशन की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा में चूक नहीं थी। अब तक की जांच रिपोर्ट में किसी भी तरह की साजिश से भी किया इंकार किया गया है। कुछ बिन्दुओं पर अभी जांच होनी बाकी है। 12 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी।
विशेष न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट में आयोग के अध्यक्ष जस्टिस सतीश के अग्निहोत्री ने कहा-प्राथमिक रिपोर्ट में नक्सली घटना के साक्ष्य मिले हैं। साजिश और सुरक्षा में चूक की बात सामने नहीं आई है। अभी जांच जारी है। कई और गवाहों के बयान होने हैं। अंतिम जांच रिपोर्ट आने में अभी वक़्त है।
यह भी देखें :