खेलकूद
नहीं खेलेंगे बावुमा भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज तेम्बा बावुमा उंगली में चोट के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पायेंगे। तीन मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट बुधवार से वांडरर्स में शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी हुई है। बावुमा की अनामिका में पिछले हफ्ते घरेलू वनडे टूर्नामेंट में केप कोबराज की ओर से खेलते हुए चोट लग गयी थी और उनके तीन से चार हफ्ते तक क्रिकेट से बाहर होने की उम्मीद है। हालांकि चोट के बावजूद बावुमा दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहेंगे, चयनकर्ताओं ने उनकी जगह किसी अन्य को नहीं चुनने का फैसला किया है। हालांकि वह भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट की अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे।