
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक तरफा जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक बुधवार को रात 8 बजे आहूत की गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर चर्चा की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडग़े, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव डॉ. अरुण उरांव मौजूद रहेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडग़े आज शाम 7 बजे दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो की नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे।