
देश की राजधानी दिल्ली में एक झकझोर कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां नौकर ने अपने ही मालिक को बेहोश कर फ्रिज में रखकर किडनैपिंग की।
91 साल के कृष्ण खोसला को अपने ही नौकर ने किडनैप कर लिया। कल सुबह इस घटना को अंजाम दिया गया. किडनैपिंग के बाद नौकर की तलाशी की जा रही है. पिछले डेढ़ साल से नौकर बुजुर्ग के यहां नौकरी कर रहा था।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, वो मालिक के बर्ताव से नाराज़ था, इसलिए शनिवार शाम टेम्पो लेकर अपने 5 साथियों के साथ 91 साल के कृष्ण खोसला के घर आया, बुज़ुर्ग और उनकी पत्नी को बेहोश करने के बाद बुज़ुर्ग को फ्रिज में डालकर बेहोश कर ले गया।
आरोपी नौकर का नाम किशन है जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को तलाशने के लिए कई टीमें गठित की है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: मुर्गा और पैसा मांगने से नाराज युवक ने कर दिया चाकू से हमला…पत्नी की मौत…पति गंभीर…