छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मुर्गा और पैसा मांगने से नाराज युवक ने कर दिया चाकू से हमला…पत्नी की मौत…पति गंभीर…

सरगुजा। मुर्गा और पैसा मांगना एक महिला और उसके पति को भारी पड़ गया। युवक ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें महिला की मौत हो गई है, जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सरगुजा जिले के दरिमा पुलिस थाना क्षेत्र की है। रविवार की सुबह नानदमाली जूनपारा निवासी रामनाथ घर से कुछ दूर सामान खरीद रहा था।



उसी दौरान जूनापार में ही रहने वाला जीवन मझवार रामनाथ के घर में घुसा और उसकी पत्नी फुलारी बाई का गला रेत दिया। जब रामनाथ घर लौटा तो खून से लथपथ पत्नी की लाश पड़ी थी।

आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला किया। रामनाथ के सीने, हाथ और जांघ में चोट आई है। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोक पहुंचे तो आरोपी भाग गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
WP-GROUP

क्या है मामला…
दरिमा थाना प्रभारी रामनगीना यादव का कहना है कि घायल रामनाथ के पास आरोपी जीवन मझवार अपने गले इलाज करवाने जाता था, लेकिन ठीक नहीं हुआ। इस बीच कई बार पति और पत्नी द्वारा जीवन से मुर्गा और पैसों की मांग की गई। इस बात से वह नाराज था।

यह भी देखें : 

खबर पढक़र यकीन ही नहीं होगा…पर है ये सच…! जहरीले सांप ने अधेड़ को काटा…पर सतर्कता से बची जान…उल्टे सांप को गंवानी पड़ी…

Back to top button
close