Breaking Newsछत्तीसगढ़

CG : 25 लाख पंचायत घोटाले में पूर्व महिला सरपंच गिरफ्तार, गबन करना किया स्वीकार

जांजगीर-चांपा : कोटमीसोनार ग्राम पंचायत की पूर्व महिला सरपंच रामिन बाई नेताम को पंचायत निधि से ₹25 लाख से अधिक के गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अकलतरा थाना पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय और एएसपी उमेश कश्यप के निर्देशन में की।

क्या है मामला
यह घोटाला 15वें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायत को प्राप्त राशि से जुड़ा है। पूर्व में इस मामले में तत्कालीन पंचायत सचिव ईलाही मोहम्मद कुरैशी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 409 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा आपराधिक मंशा) के तहत मामला दर्ज है

गबन की बात स्वीकार, भेजा गया रिमांड पर
पूछताछ के दौरान रामिन बाई नेताम ने गबन की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब इस घोटाले से जुड़े अन्य दस्तावेजों और खातों की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और नाम सामने आ सकते हैं।

Back to top button
close